दिवाली की अगली सुबह दमघोटूँ हो सकती है, कई प्रतिबंध लागू
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण के स्तर में खासी बढ़ोतरी की चेतावनी देते हुए पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण ने आज से कई तरह के प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-17 22:14 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण के स्तर में खासी बढ़ोतरी की चेतावनी देते हुए पर्यावरण प्रदूषण (बचाव एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने आज से कई तरह के प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है।
ईपीसीए ने बताया कि आज से दिल्ली और एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत बेहद खराब और गंभीर श्रेणी के प्रतिबंध लागू कर दिये गये हैं।
इसमें डीजल जेनरेटरों, हॉट मिक्स प्लांटों और पारंपरिक ईंट भट्ठों पर प्रतिबंध शामिल हैं।