दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा मुझे टाइपकास्ट होने का डर नहीं है
'ये है मोहब्बतें' और 'नच बलिए' जैसे शो से लोगों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें टाइपकास्ट होने का कोई डर नहीं;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-02 17:02 GMT
मुंबई। 'ये है मोहब्बतें' और 'नच बलिए' जैसे शो से लोगों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें टाइपकास्ट होने का कोई डर नहीं है।
दिव्यांका ने जारी बयान में कहा, "मुझे टाइपकास्ट होने का डर नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इससे डरने की जरूरत है बल्कि मैं इसे चुनौती के तौर पर लेती हूं और बिना चुनौती के काम करने में कोई मजा नहीं। मैंने अपने करियर में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं की हैं।"
उन्होंने कहा, "मैंने रियलिटी शो भी किए हैं। मुझे यकीन है कि भविष्य में भी मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करने का मौका मिलेगा। मुझे इशिता का किरदार निभाने में मजा आ रहा है।"