दिव्यांका बेहद विनम्र और अत्यधिक जमीन से जुड़ी हैं: अपूर्वा सिंह

 अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी बेहद विनम्र हैं और जमीन से जुड़ी हुई कलाकार हैं;

Update: 2018-05-01 13:01 GMT

मुंबई।  अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी बेहद विनम्र हैं और जमीन से जुड़ी हुई कलाकार हैं। ये कहना है कि शो 'ये हैं मुहब्बतें' में उनकी सह-कलाकार अपूर्वा सिंह का। अपूर्वा इस डेली सोप में एक फैशन डिजायनर का किरदार निभा रही हैं।

       

अपूर्वा ने बयान में कहा, "ये है मोहब्बतें की शूटिंग मेरे लिए सबसे अद्भुत अनुभवों में से एक है। मैं कैमियो कर रही हूं, लेकिन जो चीजें मैंने यहां सीख रही हूं वह अतुलनीय है।"

उन्होंने कहा, "मुझे (निर्माता) एकता कपूर के साथ काम करने और सीखने का मौका मिला है, मुझे विश्वास है कि हर नया कलाकार यही चाहता है।"

नवोदित अभिनेत्री ने कहा, "पहले मैं बड़ी आसानी से काम कर रही थी, लेकिन जब मुझे दिव्यांका और अनिता हसनंदानी के साथ शूट करना था, तो मैं सचमुच घबरा गई। तभी दिव्यांका मैम मेरे पास आई और मुझसे बातें की और मुझे आराम महसूस कराया।"

        

उन्होंने कहा, "वे बेहद विनम्र और अत्यधिक जमीन से जुड़ी हैं। मेरी इच्छा है कि मुझे रमन (करन पटेल) और इशिता (दिव्यांका) के साथ और डॉयलॉग बोलने का मौका मिलता।"

   


 

Tags:    

Similar News