जनसुनवाई में दिव्यांग की फजीहत, 15 साल से लगा रहा रोजगार की गुहार
ग्वालियर में पिछले 15 साल से एक दिव्यांग युवक अपने लिए रोजगार उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहा है;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-05-31 09:33 GMT
ग्वालियर: ग्वालियर में पिछले 15 साल से एक दिव्यांग युवक अपने लिए रोजगार उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहा है लेकिन विडंबना ऐसी है की रोजगार तो दूर उसे बैटरी चलित ट्राय साइकिल का चार्जर तक प्रशासन नसीब नहीं करा पा रहा है। ऐसे में युवक ने कलेक्टर जनसुनवाई में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया नौबत यहा तक आ गई कि दिव्या को अपना सर फोड़ने तक का कहना पडा
दरअसल कलेक्टर जनसुनवाई में हंगामा खड़ा करने वाला यह युवक नदीम खान है। और यह पिछले 15 सालों से कलेक्ट्रेट के ही चक्कर सिर्फ इसी उम्मीद में लगा रहा है कि इसे सामाजिक न्याय विभाग कोई रोजगार मुहैया कराएगा लेकिन विडंबना ऐसी है, कि रोजगार तो बहुत दूर दोनों पैरों से दिव्यांग नदीम को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का चार्जर भी प्रशासन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। ऐसे में कई बार उसने अपने घर से कई किलोमीटर दूर कलेक्टर जनसुनवाई में आकर चार्जर उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगती है जिसके बाद उसका गुस्सा फूट पड़ा और वह कलेक्टर जनसुनवाई में ही चिल्ला चिल्ला कर अपनी व्यथा बताने लगा। हालांकि मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने उसे समझाया और जल्द ही उसकी समस्या का निदान कराने का भरोसा दिलाया है।