प्रयागराज में दिव्यांग किसान की हत्या

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में दिव्यांग किसान की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी।;

Update: 2020-09-29 11:56 GMT

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में दिव्यांग किसान की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी शनि निषाद सोमवार की रात खाना खा कर खेत पर सोने गया था। देर रात कुछ लोगों ने कुल्हाडी से उस पर हमला कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर खेत पर पहुंचे तब तक बदमाश भाग गये।

सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे तब तक उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News