दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह नो फरवरी को

दीन-दुःखी एवं पीड़ितों की सेवा में संलग्न नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवतियों का 34वां सामूहिक विवाह समारोह नो फरवरी को उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।;

Update: 2020-02-06 14:59 GMT

उदयपुर। दीन-दुःखी एवं पीड़ितों की सेवा में संलग्न नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवतियों का 34वां सामूहिक विवाह समारोह नो फरवरी को उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय समारोह संस्थापक पद्मश्री कैलाश ’मानव’ के सानिध्य में सेवा महातीर्थ बड़ी में सम्पन्न होगा।

उन्होंने बताया कि समारोह के प्रथम दिन आठ फरवरी को मेहंदी रस्म, महिला संगीत, अतिथि सम्मान एवं वर्ल्ड ऑफ ह्म्यूनिटी परिसर का भूमि पूजन होगा। कार्यक्रम के दूसरे रविवार को 51 निर्धन एवं दिव्यांग जोड़ों का वैदिक मंत्रों के सम्वेद स्वरों के बीच विवाह सम्पन्न होगा जिसमें देश एव विदेश से भी बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित होकर वर-वधूओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News