अदालत में नहीं थाने में हुआ तलाक
उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर में एक अजीबोगरीब तलाक का मामला सामने आया जब अदालत में नहीं बल्कि पुलिस ने थाने में पति पत्नी को एक दूसरे से अलग कराया ।;
मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर में एक अजीबोगरीब तलाक का मामला सामने आया जब अदालत में नहीं बल्कि पुलिस ने थाने में पति पत्नी को एक दूसरे से अलग कराया ।
थाना परिसर में हुये इस तलाक में पति ने दहेज के सभी सामान सौंप दिये और पुलिस ,पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर से तलाक की कार्यवाही पूर्ण की गयी। इस दौरान दोनों पक्षों के माता-पिता और नाते रिश्तेदार भी मौजूद थे।
अपने तरह के अनोखी तलाक की कार्यवाही लालगंज थाने में सम्पन्न हुई। मामला करौदिया गांव का है। करौदिया गांव के दूधनाथ की शादी दो साल पहले मडफा गांव की युवती के साथ हुई थी। दोनों के बीच अनबन चल रही थी।
पुलिस ने बताया कि युवती रविवार को प्रार्थनापत्र लेकर आयी और पति से तलाक की मांग की। दोनों पक्षों के माता-पिता और रिश्तेदारों को बुलाकर समझौते का प्रयास किया गया। पर पत्नी पति के साथ न रहने पर अडिग रही। उसने दहेज में दिया सामान भी वापस मांगा। तलाक के कागजात पर पक्षों के हस्ताक्षर लिए गये।