फोन पर पत्नी को दिया तलाक
सेक्टर 5 निवासी एक महिला को उसके पति ने शुक्रवार सुबह पर फोन तलाक दे दिया.....;
नोएडा। सेक्टर 5 निवासी एक महिला को उसके पति ने शुक्रवार सुबह पर फोन तलाक दे दिया। पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद से महिला की तबियत बिगड़ी हुई। महिला के भाई ने बताया कि उसके बहन के 4 बच्चे हैं। उसकी शादी से 12 साल पहले बिहार के मोतीहारी जिला निवासी कयामुद्दीन से की थी। महिला के भाई का आरोप है कि कयामुद्दीन अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करता था। बहन ने उसे कई बार मारपीट के बारे में बताया। लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के चलते वह नहीं जा पाया था।
एक माह पहले गांव के एक युवक से पता चला कि उसकी बहन के मुंह खून आ रहा है। जिसके बाद किसी तरह गांव पहुंचे और बहन को लेकर नोएडा आ गए। पीड़ित भाई ने बताया कि कयामुद्दीन शुक्रवार सुबह छोटी बहन को फोन किया। उसने अपनी पत्नी से बात कराने को कहा। छोटी बहन ने उन्हें फोन दे दिया। बात करते समय उसकी बहन की अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद कयामुद्दीन ने फोन पर तीन बार तलाक कहते हुए फोन काट दिया। बहन की चीख पुकार सुनी तो पता लगा तलाक का फोन कटने के बाद उसकी बहन चीख पुकार कर रोने लगी। जब उससे रोने की वह पूछी तो उसने बताया कि कयामुद्दीन ने उसे फोन पर तलाक दे दिया।
जिसके बाद वह कई बार बेहोश भी हो गई।