मंडलायुक्त ने किया किसानों से सीधे संवाद

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण से पूर्व किसानों से संवाद के लिए मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार को क्षेत्र के गांव बीरमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया;

Update: 2023-01-21 17:38 GMT

रबूपुरा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण से पूर्व किसानों से संवाद के लिए मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार को क्षेत्र के गांव बीरमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।

किसानों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। वार्ता के दौरान किसानों ने कहा एयरपोर्ट निर्माण के चलते जेवर जाने का रास्त बंद हो गया है। जिससे आवागमन में समस्या होती है। सड़क का निर्माण कराया जाए। गांव के तालाब का सौन्दर्यकरण, गांव रनहेरा का विस्थापन मॉडलपुर गांव व यमुना एक्सप्रेस वे के खुर्जा कट के पास कराया जाए।

ग्रामीणों के वर्तमान घर घेर के समतुल्य व न्यूनतम सौ मीटर प्लॉट विस्थापित साइट पर दिया जाए एवं उत्तर प्रदेश में सम्पत्ति खरीद पर स्टांप शुल्क में छूट दी जाए। विस्थापन की एवज में दी जा रही 5-5 लाख की राशि को बढ़ाकर 12 लाख किया जाए।

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के परिवार के जिम्मेदार व्यक्ति को मुआवजा दिया जाए। वयस्क लड़का, लड़की को आर एंड आर का समान लाभ दिया जाए। गरीब पट्टाधारकों को हर प्रकार के पट्टे का लाभ मूल किसान के अनुसार दिया जाए तथा किसान के काबिज भूमि को आबादी मानते हुए विस्थापन का पूर्ण लाभ दिया जाए।

किसानों से वार्ता के बाद मंडलायुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एडीएमएलए बलराम सिंह, एसडीएम अभयसिंह, यमुना अथॉरिटी के डीजीएम एके सिंह, कोमलपाल सिंह, गिरीश सिंह, नेत्रपाल सिंह, पप्पू, गुलाब, मंगल, नेपाल, रविन्द्र, हुशियार, जगदीश, केपी सिंह, हरकेश, दिनेश, मनोहर लाल, हरिकिशन आदि किसान मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News