जनपद उपाध्यक्ष ने किया हीरो कार्निवल का शुभारंभ

हीरो मोटोकॉर्प  द्वारा पिथौरा थाना चौक में हीरो कार्निवल कार्यक्रम का शुभारंभ  जनपद उपाध्यक्ष पियूष अग्रवाल व भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने  किया;

Update: 2018-03-09 17:08 GMT

पिथौरा।  हीरो मोटोकॉर्प  द्वारा पिथौरा थाना चौक में हीरो कार्निवल कार्यक्रम का शुभारंभ  जनपद उपाध्यक्ष पियूष अग्रवाल व भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने  किया।

कार्यक्रम में हीरो मोटोकॉर्प कार्निवल में ग्राहकों को छूट की सौगात भी कंपनी द्वारा दी जा रही है यह कार्निवल तीन दिनों के लिए विशेष रूप से पिथौरा में आयोजित किया गया है जिसमे ग्राहकों को इसका फायदा मिल सके  इस पर  प्रमुख रूप से हीरो कार्प के ट्रेरेटरी सेल्स मैनेजर पीयूष सिंह सेल्स मैनेजर शैलेश अग्रवाल महासमुन्द डीलर सुशील तिवारी सहित आम जनता उपस्थित में कार्यक्रम किया जा रहा है ।

Tags:    

Similar News