जनपद अध्यक्ष का भाई गोली लगने से घायल

 मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहनिवास गांव में गोली लगने से जनपद अध्यक्ष का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है;

Update: 2017-03-20 15:29 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहनिवास गांव में गोली लगने से जनपद अध्यक्ष का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात दो युवकों ने जनपद अध्यक्ष पारम रावत के भाई जयसिंह रावत पर देशी कट्टे से फायर कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जयसिंह को सिर पर गोली लगने से उसके जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। बताया गया है कि पुराने विवाद के चलते जयसिंह और उसके भतीजे पर प्रगट, प्रमोद और उसके साथियों ने गोली चला दी।

बताया जा रहा है कि बीच बचाव में जयसिंह का एक साथी भी हमलावरों पर फायर किया जिससे एक हमलावर घायल हो गया है। उसे भी अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
 

Tags:    

Similar News