कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की हुई बैठक
बुलंदशहर जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित बच्चों को भेजे जाने पर सभी मानकों का पूरी तरह परीक्षण कर लिया जाए;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित बच्चों को भेजे जाने पर सभी मानकों का पूरी तरह परीक्षण कर लिया जाए ताकि उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र से वापस न किया जा सके, सभी संबंधित सीडीपीओ बच्चों के वजन,लंबाई आदि के मानक पूर्ण होने पर ही उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजें तथा लाल श्रेणी के बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करें कि वह अपने बच्चों को चिकित्सकों की देखरेख में कुपोषण से मुक्त कराएं।
पूर्व अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सीडीपीओ एवं पोषण पुनर्वास केंद्र प्रभारी की एक संयुक्त कार्यशाला आयोजित की जाए जिसमें अति कुपोषित बच्चों के मानकों का निर्धारण दोनों के समन्वय से निर्धारित किया जा सके,उन्होंने कहा कि लाल श्रेणी के बच्चों का एएनएम के माध्यम से ई-कवच पर फीडिंग करा दी जाए ताकि उनकी निरंतर निगरानी रखकर उन्हें कुपोषण की लाल श्रेणी से बाहर निकालकर हरी श्रेणी में रखा जा सके।उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार गांव के प्रधान आदि की उपस्थिति में वितरित किया जाए तथा इसकी जानकारी भी सार्वजनिक पटल पर अंकित की जाए, बच्चों के आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर उनकी संख्या पोषण ट्रैकर एप पर फीड की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विनय कुमार सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।