कार्यों की अवधि व गुणवत्ता को लेकर जिलाधिकारी सख्त

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिए है;

Update: 2017-10-10 14:54 GMT

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिए है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य समय से पूरा न होने पर कार्य की लागत बढ़ती जाती है जिससे काम बिलम्व से पूरा होता है और लागत भी ज्यादा आती है सभी कार्यदायी संस्थाओ के अभियन्ता यह सुनिश्चित करे कि जो कार्य जिस समय अवधि में पूर्ण किया जाना है उसी समय अवधि में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर पूरा किया जाए गुणवत्ता खराब मिलने पर सम्बन्धित अभियन्ताओं के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी आज कलेक्टे्रट सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी।  जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि निर्माण कार्यों की सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं अभियन्ताओ के साथ साप्ताहिक बैठक कर समीक्षा करे। और जो कार्य हो रहे है उनका टीम बनाकर नियमित निरीक्षण कराए। जिलाधिकारी ने 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाये निर्माण की प्रगति के बारे में नियमित रूप से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराये। कार्यदायी संस्था उप्र जल निगम द्वारा डूडा की नन्दग्राम में आसरा योजना, राजीव गांधी आवास योजना, की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिसम्बर 17 तक सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करा दे अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि धनाभाव के कारण आवासो का निर्माण कार्य बाधित है 70 लाख रुपए की धनराशि 01 सप्ताह से पूर्व ही डूडा से  प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कल से ही कार्य प्रारम्भ हो जाना चाहिये और इस महीने के अन्त तक 12 आवास पूर्ण कर दे। इसी प्रकार से राजीव गांधी आवास योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस माह 26 आवास तथा अगले महीने 24 आवास पूर्ण कर दिएं जाए। सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गड्ढ़ा मुक्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निमार्ण खण्ड 02  ने बताया कि 318 किलो मीटर 148 सड़कें गड्ढ़ा मुक्त हो चुकी है।

तथा नई सड़कों के सम्बन्ध में बताया कि डासना से कनोजा सडक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विधुत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित अवधि में निर्वाध विधुत आपूर्ति सुुनिश्चित की जाए फीडरों पर ट्रिपिंग की सूचना एसएमएस के जरिये उपभोक्ताताओं को भेजे अधिशासी अभियन्ता विधुत ने बताया कि नये विधुत कनैक्शन देने के तहत 39499 कनेक्शन अब तक दिए जा चुके है।

पिछले महीने 5207 कनेक्शन दिए गए है। इसके साथ ही 1413 खराब ट्रान्सफार्मर बदले जाएंगे। जिलाधिकारी ने अवशेष नये कनैक्शन के लक्ष्य की पूर्ति हेतु मासिक लक्ष्य बनाकर कनैक्शन देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ पारदर्शी किसान सेवा पंजीकरण योजना डायरेक्ट वेनीफिट ट्रान्सफर योजना, तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, खाद एवं बीजो की उपलब्धता फसली ऋण मोचन योजना आदि योजनाओ की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि वो सम्पादित कार्यो की रगीन फोटो सहित प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराये।

उन्होने कहा कि यदि किसी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा है तो सम्बन्धित कब्जा धारक के विरूद्व एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सूचित करे। बैठक में जिला विकास अधिकारी आर0सी0 सक्सैना सहित विधुत लोक निर्माण विभाग डूडा जी0डी0ए0 सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News