कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक हुई संपन्न
बुलंदशहर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी उन्होंने पिछली बैठक के अनुपालन पर समीक्षा करते हुए सिकंदराबाद उद्योग संघ एवं खुर्जा पॉटरी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन एवं अन्य उद्यमियों द्वारा लाए गए प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं आपके द्वारा हमारे संज्ञान में लाई जा रही हैं उनका वैधानिक तरीकों से समाधान किया जाएगा,जनपद में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को जो भी सहूलियते प्रदान की जा रही है समस्त प्रशासनिक अधिकारीयो का यह दायित्व है कि उद्यमी बंधु को मुहैया कराएंगे।
प्रदेश में निवेश के लिए इस वक्त बेहतर माहौल है समस्त उद्यमी बंधु जनपद में अधिक से अधिक उद्योगों का सृजन करें सरकार एवं जिला प्रशासन उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में उनके निस्तारण के निर्देश दिए तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिकंदराबाद को निर्देशित किया कि औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रखें।मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना ने कहा कि उद्यमी बंधु किसी भी शिकायत अथवा समस्या को लेकर उनके कार्यालय में कभी आकर मिल सकते हैं उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराया जाएगा, सभी सरकारी सेवक उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए एवं जनपद में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए उद्यमी बंधुओं का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे,उन्होंने उद्यमी बंधुओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान देने की अपेक्षा की।
बैठक के दौरान जनहित के कार्य में अपना योगदान देने के लिए कजारिया एवं गुड लक इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल,स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, सहायक निदेशक कारखाना, एक्सईएन विद्युत सिकंदराबाद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिकंदराबाद,बुलंदशहर, एनएचएआई के अधिकारी,उपायुक्त उद्योग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी बंधु आदि उपस्थित रहे।