जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री का वितरण

कल्याण सागर स्थित बस्ती में जरूरत मंद बच्चो को पाठय सामाग्री का वितरण साधे समारोह में बस्ती के बच्चो को किया गया;

Update: 2017-10-25 16:33 GMT

भाटापारा। कल्याण सागर स्थित बस्ती में जरूरत मंद बच्चो को पाठय सामाग्री का वितरण साधे समारोह में बस्ती के बच्चो को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरभजन कुमार ,संतोष कुमार, मंगलसिंह ठाकुर, आलोक जायसवाल, सहित पूर्व छात्र नेता राधाचरण तिवारी, व अनेक पालको समेत बच्चे उपस्थित थे युवा नेता एवं समाज सेवी आलोक जायसवाल ने कहा कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा आगामी समय में ग्रामीण क्षेत्रो में भी षिक्षा के इस महान यज्ञ का क्रांति रथ बढाया जायेगा।

Tags:    

Similar News