स्टेशन परिसर में दूध वितरण
चरामेती एक ऐसी संस्था है जो विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसे चरामेती पाठशाला ( विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग), रक्त दान, गरीबों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार में मदद का आयोजन लगातार करती रहती है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-03 14:24 GMT
रायपुर। चरामेती एक ऐसी संस्था है जो विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसे चरामेती पाठशाला ( विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग), रक्त दान, गरीबों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार में मदद, वस्त्र वितरण, ठंड के दिनों में ऊनी कपडों का वितरण आदि का आयोजन लगातार करती रहती है।
वर्तमान में चल रहे सावन माह को ध्यान में रखकर संस्था के सदस्यों द्वारा गरीबों को दूध पिलाने का निश्चय किया गया। संस्था के चन्द्र नारायण, डॉ. शैलेन्द्र रात्रे, प्रेम साहू नरेन्द्र गिरि गोस्वामी, धर्मेश भाई जोशी, कुमारी तीया जोशी एवं राजेंद्र ओझा द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों के मध्य करीब पच्चीस किलो दूध का वितरण किया गया। आस पास खडे लोगों ने संस्था द्वारा की गयी इस मानव सेवा की सराहना की ।