5726 लाड़ली बहनों को केम्प के माध्यम से प्रमाण-पत्रों का वितरण

म.प्र. बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जितनी भी लाड़ली बहना इस योजना में पंजीकृत की गई हैं, उनमें से अधिकांश के खाते में 1 रू. ट्रांसफर किया गया है;

Update: 2023-06-10 10:02 GMT
ग्वालियर: प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के प्रमाण-पत्रों के वितरण हेतु आज 16 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 45, 56, 57, 58, 59 एवं वार्ड 60 की लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिये साईंस कॉलेज लश्कर में विशाल शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में वार्ड स्तरीय  पर पृथक-पृथक स्टॉल लगाये गये ताकि लाड़ली बहना हितग्राहियों को असुविधा न हो । इस शिविर में सुबह   9.30 बजे से ही लाड़ली बहनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । आज के केम्प में 5726 लाड़ली बहना हितग्राहियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया । आज के कैम्प में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पहुंचकर लाड़ली बहना हितग्राहियों कों प्रमाण-पत्रों का वितरण कर उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जो वायदा किया था, उसे पूरा करने का काम किया है। 10 जून को 16 ग्वालियर विधानसभा की 45 हजार बहनों के खाते में  पैसा पहुंच जायेगा ।  
 
म.प्र. बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जितनी भी लाड़ली बहना इस योजना में पंजीकृत की गई हैं, उनमें से अधिकांश के खाते में 1 रू. ट्रांसफर किया गया है और उन सभी के खाते में 10 जून को पहली किस्त 1000 रूपये की पहुंच जायेगी। जिन बहनों के खाते में 1 रूपया नहीं आया है वह हितग्राही बहनें अपने बैंक में जाकर अपने खाते की डी.बी.टी आवश्यक रूप से करवा लें, ताकि उनके खाते में भी 1 हजार रूपये की पहली किश्त आ सके। जो लाड़ली बहना हितग्राही प्रमाण-पत्र शिविर के माध्यम से नहीं ले पाई हैं उन्हें आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से प्रमाण-पत्र प्राप्त हो जायेगा । 
 
इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श्री रमाकांत महते, पार्षद श्रीमती अर्पणा पाटिल, श्री राजेश्वर राव, श्री बंटी बघेल, श्री रमेश यादव, श्री मनोज शर्मा, श्री दिनेश शर्मा भूरा,  श्री मोहन छिरोल्या, श्री अर्जुन यादव, श्री दिनेश कौशिक, श्री बचोला गुर्जर, श्री नारायण बघेल, श्री भारत सिंह, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्री आशुतोष अवस्थी, श्री विवेक भार्गव, श्री राजेन्द्र महोबिया, श्री नीलेश देहलवार, श्री नरेन्द्र भार्गव, श्री विक्की शर्मा, श्रीमती उमा कुशवाह, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री अनीस मंसूरी, श्री सुनील शर्मा, श्री विष्णु कुशवाह, श्री मनोज शुक्ला श्री छाउलाल सहित भाजपा के अनेक ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
 

Full View

Tags:    

Similar News