दिव्यांगों को ट्रायसिकल वितरित

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिह के दिलो मे आप लोगो के प्रति अपार स्नेह है;

Update: 2018-06-13 16:24 GMT

भाटापारा। जनपद पंचायत भाटापारा मे दिव्यांगो को बैटरी युक्त ट्रायसिकल क्षेत्रीय विधायक यिवरतन शर्मा द्वारा वितरित की -ई इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिह के दिलो मे आप लोगो के प्रति अपार स्नेह है, उन्होंने आप लोगो के आगे जो विकलांग- शब्द लेता था, उसे हटाकर दिव्यांग लिखने को कहा, तथा पहले जो  ट्रायसिकल आप लो- हाथ से चलाते थे, अब आप लोगों को बैटरी वाली ट्रायसिकल दी जा रही है, ताकि आप लोगो को इस चलाने मे परेशानी ना हो।
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की सारी योजनाएं गरीब परिवारो को समर्पित है, जिनमें सभी को पक्के मकान सभी के घर मे शौचालय का निर्माण, सभी को रसोई गैस का वितरण, सबको शिक्षा का अधिकार, एवं एक रू. किलो में चावल, तथा मजदुर वर्ग मे श्रमिक कार्ड बनवाना, इससे श्रमिक वर्ग मे उनके कार्य करने के लिए औजार, सायकल,तथा सिलाई मशीन वितरित की जाती है । समारोह को जनपद अध्यक्ष भारती वर्मा, उपाघ्यक्ष परस देवांगन ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर जिला मिडीया प्रभारी मनेन्द्र सिह सोनी, मंडल अध्यक्ष महाबल बघेल, जनपद सदस्य पवन वर्मा, मनोज महराज, नरेन्द्र वैष्णव, राजकामनी, वेदप्रका्या पटेल, रोहित साहु, सोनाराम साहू, भरत यदु, तुकाराम साहु, महेन्द्र लहरे, प्रदीप अनंत, एवं जनपद अधिकारी परमानंद कश्यप, संतोष शर्मा, करुणा वर्मा, -गैंदराम साहू सहित बड़ी संख्या मे नागरिक गण उपस्थित थे।  

Tags:    

Similar News