तमिलनाडु: चेन्नई हवाई अड्डे पर धुंध के कारण उड़ानें बाधित

तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई में पोंगल त्योहार में पुराना सामान जलाने से आज आसमान में धुआं और धूल कण छा जाने और चेन्नई हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता के कारण उड़ानों की आवाजाही करीब दो घंटे तक बाधित रही

Update: 2019-01-14 16:59 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई में पोंगल त्योहार में पुराना सामान जलाने से आज आसमान में धुआं और धूल कण छा जाने और चेन्नई हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता के कारण उड़ानों की आवाजाही करीब दो घंटे तक बाधित रही। 

हवाई अड्डे के सुत्रों के मुताबिक धुएं और धूल के कणों के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर करीब 20 विमानों का परिचालन बाधित हो गया।

धुएं और धूल के कणों की वजह से करीब 20 विमानों का परिचालन दो घंटे की देरी से हुई। बाधित उड़ानों में मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरु, दिल्ली सहित दुबई, सिंगापुर की उड़ानें शामिल रही। बेंगलुरु, मुंबई और शारजाह के लिए उड़ानों को रद्द कर दिया गया। 

चेन्नई में पोंगल के अवसर पर लोगों ने भारी मात्रा में पुराने सामानों को जलाया जिससे कारण आसमान पर धआं और धूल के कणों का गुब्बार छा गया।

Full View

Tags:    

Similar News