लावारिस सूटकेस की सूचना के बाद बाधित उड़ान सेवा फिर से शुरू

 पंजाब के अमृतसर हवाईअड्डे पर आज सुबह एक लावारिस सूटकेस की सूचना के बाद लगभग दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान प्राप्त सूटकेस से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।;

Update: 2017-03-15 16:19 GMT

अमृतसर।  पंजाब के अमृतसर हवाईअड्डे पर आज सुबह एक लावारिस सूटकेस की सूचना के बाद लगभग दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान प्राप्त सूटकेस से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इसके बाद बाधित उड़ान सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पार्किंग स्थल में मिले एक लावारिस सूटकेस में बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई थी।

सूचना के बाद हवाईअड्डे पर सुरक्षा बलों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बम होने की आशंका के बाद हवाईअड्डे से सभी उड़ान सेवाओं को रोक दिया गया था।
मौके पर बम निरोधक दस्ता तथा खोजी कुत्ते द्वारा बैग की जांच करने पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह तुर्कमेनिस्तान विमान से बर्मिंगम से अमृतसर आए यात्री इंदरवीर सिंह अटवाल का सूटकेस पार्किंग स्थल पर ही छूट गया था जिसमें बम होने की अफवाह से हवाईअड्डे पर दहशत फैल गई।

सावधानी के तौर पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। सूटकेस की तलाशी लेने पर इसमें से एक मोबाईल फोन, दो घड़ियों और कुछ दवाईयां निकली। उल्लेखनीय है कि आतंकी साजिश के चलते कल पठानकोट के एयरबेस तथा पंजाब के सभी शहरों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
 

Tags:    

Similar News