एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो अनुपूरक प्रश्न पूछने की परंपरा का निर्वहन करें- अग्रवाल
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो अनुपूरक प्रश्न ही पूछने की परंपरा का निर्वहन करने का आह्वान किया
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो अनुपूरक प्रश्न ही पूछने की परंपरा का निर्वहन करने का आह्वान किया।
सदन की कार्यवाही दौरान आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में 11वीं बार ऐसा हुआ है कि जब सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी तारांकित प्रश्नों को सम्बन्धित मंत्रियों ने जवाब दिया। ऐसा तब हुआ जब एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो से अधिक अनुपूरक प्रश्न पूछे गए।
अग्रवाल ने माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि अनुपूरक प्रश्न के साथ-साथ मूल प्रश्न लगाकर भी क्षेत्र की समस्या को सदन के पटल पर रखें। उन्होंने मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरौन सभी सदस्यों से इस संसदीय परंपरा को निर्वहन करने का आह्वान किया।