गुजरात के डिप्टी सीएम का विवादित बयान
गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कांग्रेस को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर सियासी हलकों में घमासान मच गया है।;
गुजरात। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कांग्रेस को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर सियासी हलकों में घमासान मच गया है। नितिन पटेल ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस आतंकी हाफिज सईद को भी पार्टी में शामिल कर सकती है।
डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कांग्रेस पर गुजरात को बांटने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर पता चल जाए कि वो जीत सकती है तो आतंकवादी हाफिज सईद से भी हाथ मिला सकती है। नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस साम दाम दंड भेद की रणनीति अपना रही है... अगर वो चाहे तो हाफिज सईद जैसे या दूसरे पाकिस्तानी आतंकी से हाथ भी मिला सकते हैं। कांग्रेस को उन्हें निमंत्रण भेजने में कोई संकोच नहीं होगा।
उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राहुल गांधी केएचएएम की थ्योरी दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। केएचएएम क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम समाज के लिये इस्तेमाल किया जाता है। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भाषण में कहीं भी पाटीदारों या दूसरी अनारक्षित जातियों के बारे में कुछ नहीं कहा गया, जिससे जाहिर होता है कि कांग्रेस केएचएएम थ्योरी को वापस दोहराना चाहती है।
नितिन पटेल का बयान एक ऐसे वक्त आया है जब बीते दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस के समर्थन का खुला एलान किया है। नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ी और हार्दिक पटेल का साथ देने का एलान किया... ये दोनों नेता नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी गुजरात में पाटीदार आंदोलन के चेहरा हार्दिक पटेल के साथी हैं खास बात ये है कि नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का भी आरोप लगाया है. नरेंद्र पटेल ने कथित तौर पर बीजेपी की तरफ से मिले 10 लाख नकदी मीडिया को दिखाई थी।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल उत्तर गुजरात से आते हैं और पाटीदार समुदाय से हैं। नितिन पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं, सहज हैं और मोदी के भी करीबी हैं। समझा जा रहा थाकि आनंदी बेन पटेल के हटने के बाद नितिन पटेल ही गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन चर्चा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नाराजगी के चलते वह मुख्यमंत्री न बन सके।