गांव में फैला डायरिया का प्रकोप,20 लोग प्रभावित

जिले के अकलतरा अंतर्गत आने वाले पकरिया झूलन गाँव बड़े गौटिया पारा में डयरिया के प्रकोप से बीते रात से एक एक कर के मोहले में ही अलग अलग घर के  लोग जिसमें 10 पुरुष 6 महिला  व बच्चो को उल्टी दस्त होने लगा;

Update: 2018-05-31 13:21 GMT

अकलतरा व पामगढ़ के अस्पतालों में चल रहा इलाज 
जांजगीर। जिले के अकलतरा अंतर्गत आने वाले पकरिया झूलन गाँव बड़े गौटिया पारा में डयरिया के प्रकोप से बीते रात से एक एक कर के मोहले में ही अलग अलग घर के  लोग जिसमें 10 पुरुष 6 महिला  व बच्चो को उल्टी दस्त होने लगा जिससे आनन फानन में परिजनों के द्वारा अकलतरा, पामगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ सभी मरीजो का उपचार जारी हुआ खबर मिलते ही अकलतरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने टीम के साथ पकरिया पहुंची।

 जहां बड़े गौटिया पारा में शिविर लगाकर पूरे मोहल्ले में घर घर जाकर जाँच किया गया जाँच में 3 और मरीज मिले जिसमे से एक गर्भवती महिला भी थी तीनो को विभागीय गाड़ी से अकलतरा सामुदायिक केंद्र भेजा गया अकलतरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता के द्वारा बताया गया कि दुषित पानी की वजह से लोग डायरिया की चपेट में आये है।

जिसके लिए गांव के कुएं की सफाई करने की सलाह दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां बांट रही है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।

टीम द्वारा ऐहतियार के तौर पर घर-घर सर्वे कराने के साथ ही ओआरएस के घोल व जरूरी दवाईयां बांटी जा रही है। खबर की जानकारी पाकर स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अपने संसाधन समेत गाड़ी पर पहुँचे और गांव के सभी हैंडपंप कुआ में  दवाई का छिड़काव किया गया साथ ही दूषित पानी का सेंपल भी कर्मचारी के द्वारा लिया गया ।

शिविर में हाल जानने के लिए गांव के सरपंच सचिव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित थे। 

मितानिनों की हड़ताल ने बढ़ाई परेशानी 
स्वास्थ्य विभाग की टीम को संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए संसाधन से जूझना पड़ रहा है। एक ओर जहां नर्स पिछले सप्ताह भर से हड़ताल पर है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की रीढ़ की हड्डी मितानिन भी आंदोलन में चले गये है, ऐेसे में ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का हाल बिगड़ा हुआ है। 

Tags:    

Similar News