पूनियां एवं शेखावत की मुलाकात में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर हुई चर्चा

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया डा.पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को भाजपा जनता के बीच लेकर जाएगी;

Update: 2020-06-07 00:58 GMT

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की आज यहां हुई मुलाकात में नरेन्द्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक वर्ष की उपलब्धियों को प्रदेश के आमजन तक पहुंचाने के लिए चर्चा हुई।

डा.पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को भाजपा जनता के बीच लेकर जाएगी, इसके लिए एक जून से 30 जून तक प्रदेशभर में अभियान चलेगा। नरेन्द्र मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए प्रदेश भाजपा वर्चुअल रैलियां आयोजित करेगी, इन सभी रैलियों में डिजिटल तकनीक के माध्यम से लाखों लोग जुड़ेंगे। भाजपा के केन्द्रीय नेता इन्हें सम्बोधित करेंगे, इसके लिए केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि 14 जून को जयपुर, भरतपुर सम्भाग, 20 जून को जोधपुर, बीकानेर सम्भाग, 27 जून को उदयपुर, अजमेर एवं कोटा सम्भाग में भाजपा बड़ी वर्चुअल रैलियां करेगी।

जयपुर और भरतपुर सम्भाग की रैली 14 जून को होगी, बीकानेर और जोधपुर सम्भाग की रैली 20 जून को आयोजित होगी, उदयपुर, अजमेर और कोटा सम्भाग की रैली 27 जून को होगी। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को इन्हें सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां दी गई है।

15 से 25 जून तक प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा 400 वीडियो कांफ्रेंस आयोजित करेगी, जिनमें भी हजारों कार्यकर्ता जुड़ेंगे, इन वीडियो कांफ्रेंस को प्रदेश के अलग-अलग नेता सम्बोधित करेंगे। प्रत्येक बूथ पर अभियान चला कर वाट्सअप ग्रुप निर्माण किया जाएगा। इस अभियान के लिए विधायक रामलाल शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News