आयुर्वेदिक चिकित्सकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में रोगों के ईलाज पर हुई चर्चा
ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेदिक चिकित्सकों के लिए एक सीएमई का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयुर्वेदिक चिकित्सकों के लिए एक सीएमई का आयोजन किया गया। जिसका विषय रिसेंट एडवांसमेंट्स इन पंचकर्म था। इस सीएमई के मुख्य वक्ता डॉ. सत्यदेव आर्य, एचओडी व एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ पंचकर्म थे।
उनकी सहयोगी वक्ता डॉ निकिता गंजू एचओडी व एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी थीं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र कुमार कैम, डीएयूओ के साथ प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार शर्मा, चैयरमेन डॉ. डी.के. गर्ग, डॉ. सुशील, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अनूप गुप्ता, डॉ. कविता, डॉ. संजय गर्ग उपस्थित रहे।
इस आयोजन में 45 आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने भाग लिया। सीएमई में लाइफस्टाइल डिसॉर्डर जैसे मोटापा, बीपी, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, फास्ट एजिंग, अर्थराइटिस जैसी बीमारियों में पंचकर्म चिकित्सा के लाभ और सीजनल पंचकर्म विषय पर जोर दिया गया। साथ ही एनोरेक्टल बीमारियों पाइल्स फिस्टुला फिस्सर आदि में क्षारसूत्र के विषय पर भी चर्चा हुई।