कांग्रेस कार्य समिति में देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा
काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यसमिति की बैठक हो रही;
नयी दिल्ली । काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यसमिति की बैठक हो रही है जिसमें बजट सत्र के दूसरे चरण में रणनीति और ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा होने की संभावना है।
CWC meeting commences at AICC HQ to discuss the situation of Delhi violence. pic.twitter.com/x7urLstlIN
पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटोनी, मोतीलाल वोरा , पी चिदंबरम, अंबिका सोनी तथा पीएल पुनिया मौजूद हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक में उपस्थित नहीं हैं हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और के के वेणुगोपाल इसमें भाग ले रहे हैं।
CWC observes silence in memory of those who have lost their precious lives in #DelhiRiots! pic.twitter.com/2m3vtnepGy
सूत्रों के अनुसार बैठक में संसद के बजट सत्र में पार्टी की रणनीति और देश की ताजा राजनीतिक हालात पर चिंतन होने की संभावना है.
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार कार्य समिति की बैठक में दिल्ली हिंसा और राज्यसभा के आगामी चुनाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। राज्यसभा की 52 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया मार्च में शुरू हो जाएगी।