सपा के गढ़ में हिन्दू वाहिनी द्वारा आयोजित हनुमान शोभा यात्रा की राजनीतिक गलियारों में चर्चा

लोकसभा चुनावों की आहट के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ इटावा में हिन्दू वाहिनी द्वारा आयोजित हनुमान शोभा यात्रा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केन्द्र बनी हुयी है;

Update: 2018-09-13 14:49 GMT

इटावा। लोकसभा चुनावों की आहट के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ इटावा में हिन्दू वाहिनी द्वारा आयोजित हनुमान शोभा यात्रा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केन्द्र बनी हुयी है। 

यह शोभा यात्रा 25 सितम्बर को इटावा में ऐतिहासिक टिक्सी मंदिर से पक्का तालाब स्थित साईं मंदिर तक निकाली जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि राम भक्त हनुमान की शोभायात्रा के नाम पर एक नई परंपरा का शुभारंभ किया जा रहा है जिसको लेकर थोडा ताज्जुब होता है।

हालांकि इस यात्रा को निकालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचालित हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी इसके राजनीतिक इस्तेमाल के सवाल पर साफ इंकार करते है। शोभा यात्रा को लेकर इटावा शहर के कई हिस्सों में बैनर गए है। यात्रा के मुख्य अतिथि इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवमहेश दुबे है । 

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि हनुमान शोभा यात्रा को लेकर पुलिस रिपोर्ट आ गयी है जो इस यात्रा के पक्ष मे आई है फिर भी अभी तक इस प्रस्तावित हनुमान यात्रा को प्रशासनिक अनुमति नही मिली है लेकिन जिस तरीके के पोस्टर लगाए गए है । उस से स्पष्ट है कि इस यात्रा को अनुमति मिली जाएगी ।

अगर ऐसा होता है तो यह देश और प्रदेश की पहली हनुमान शोभायात्रा मानी जाएगी । इससे पहले देश के किसी भी हिस्से में हनुमान शोभा यात्रा को निकाले जाने का कोई आयोजन ही नही हुआ है ।

हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी राजेन्द्र प्रजापति ने कहा “ हम हिंदु युवा वाहिनी के तहत यह पहला कार्यक्रम कर रहे है । श्री हनुमान शोभा यात्रा का कार्यक्रम रख रहे है । कई शोभा यात्राएं निकलती है लेकिन हनुमान शोभा यात्रा का यह आयोजन जिले में पहली दफा हो रहा है । इस यात्रा का मुख्य मकसद जाति छोड़ो हिन्दू जोड़ो है । यात्रा के आयोजन के सबंध में पूरे जिले भर से लोगो को जोड़ने के लिहाज से 40 टीमें भ्रमण पर है । जो ब्लाक, तहसील ओर विधानसभा स्तर पर जुटी हुई है । ”

Full View

Tags:    

Similar News