प्रवचन एवं दर्शन समारोह 19 को

स्थानीय खेल मैदान में 19 फरवरी को जगद्गुरु नरेद्र आचार्य भक्त सेवा मंडल के तात्ववधान में पादुका पूजन , प्रवचन दर्शन , मार्ग दर्शन , एवं साधक दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है;

Update: 2018-02-17 16:20 GMT

 पिथौरा। स्थानीय खेल मैदान में 19 फरवरी को जगद्गुरु नरेद्र आचार्य भक्त सेवा मंडल के तात्ववधान में पादुका पूजन , प्रवचन दर्शन , मार्ग दर्शन , एवं साधक दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है ।

स्थानीय विश्राम गृह में भक्त सेवा मंडल द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर सेवा समिति से जुड़े साधक प्रदेश अध्यक्ष डा. ए के भोइटे रायपुर जिला अध्यक्ष राधा जायसवाल महासमुंद जिला निरीक्षक घनश्याम माहेश्वरी , आनंद भोसलें , पिथौरा के डा. वाकड़े आदि की उपस्थिति में आयोजन का उद्देश्य बताते हुये कहा कि जगद्गुरुरामानंदाआचार्य स्वामी नरेंद्र आचार्य संसार के दु:खो को मुक्ति के लिये आन लाइन प्रवचन देते हुये जीवन जीने की कला बताएंगे जिससे मानव जीवन सुखी दिनचर्या व्यतीत करेंगे । 

आगे उन्होंने संस्था के द्वारा जनहीत , समाज हीत कार्यो रक्त दान , दुर्घटना ग्रस्त लोगों के सहयोग के निशुल्क वाहन चलाये जाने की जानकारी सहित 19 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम की जानकारी बताई जिसके अंतर्गत दिव्य पादुका का आगमन पश्चात नगर भ्रमण गुरुपूजन , आरती समारोह , प्रवचन साधक दीक्षा , आदि  धार्मिक आयोजन की जानकारी दी । ये सभी आयोजन प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ होकर शाम तक होंगे । आत: श्रद्धालुओं को इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की गई है ।

Full View

Tags:    

Similar News