टंडन से मिलकर डिसा ने उन्हें रेरा गतिविधियों से अवगत कराया

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से आज रेरा अध्यक्ष अन्टोनी डिसा ने राजभवन में सौजन्य भेंट की;

Update: 2019-09-06 00:03 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से आज रेरा अध्यक्ष अन्टोनी डिसा ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री डिसा ने राज्यपाल को रेरा की गतिविधियों से अवगत कराया।

इस मौके पर रेरा सदस्य जस्टिस दिनेश कुमार नायक, सदस्य (तकनीकी) अनिरूद्ध डी. कपाले तथा सचिव चन्द्रशेखर वालिम्बे भी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News