सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के कारण पंजाब में रही शांति: दिनकर गुप्ता
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) दिनकर गुप्ता ने आज दावा किया कि डेरा प्रेमी बहुल मालवा क्षेत्र में डेरा प्रकरण को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के कारण ही कोई बड़ी वारदात नहीं हुई;
चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) दिनकर गुप्ता ने आज दावा किया कि डेरा प्रेमी बहुल मालवा क्षेत्र में डेरा प्रकरण को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के कारण ही कोई बड़ी वारदात नहीं हुई और आगे भी सुरक्षा में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जायेगी।
गुप्ता ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि राज्य में बेशक शांति है लेकिन सुरक्षा तथा सर्तकता भी जरूरी है। पुलिस हर हाल में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रति कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा राज्य की 553 किलोमीटर लम्बी सीमा पाकिस्तान से लगी होने के कारण राज्य पुलिस को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। असामाजिक तत्व और सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ का डर बना रहता है। क्योंकि वह इस ताक में रहते हैं कि कब किसी बारदात को अंजाम दिया जाये।
गुप्ता ने कहा कि बठिंडा जिले में डेरा सच्चा सौदा का पंजाब मुख्यालय सलाबतपुरा में है तथा पटियाला, संगरूर, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, मानसा सहित अधिकांश जिलों में डेरा प्रेमियों की बहुतायत है और नाम चर्चा घरों से लेकर डेरे भी काफी हैं जिनको लेकर पुलिस ज्यादा सतर्कता बरत रही है।
डेरा प्रमुख को दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा की चिंगारी पंजाब को भी जला सकती थी लेकिन पहले से कड़ी सुरक्षा और सतर्कता के कारण डेरा समर्थकों ने दो रेलवे स्टेशन को आग लगा दी तथा छिटपुट घटनाओं को ही अंजाम दे सके।