दिल्ली के विकास के लिए दीक्षित को याद रखा जाएगा : तिवाड़ी
राजस्थान के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि दिल्ली के विकास के लिये उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 00:53 GMT
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि दिल्ली के विकास के लिये उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री तिवाड़ी ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्रीमती दीक्षित के निधन की दुःखद खबर से वह आहत है। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज सेवा में लगा दिया व देश की राजधानी दिल्ली को विकसित करने में व उनके राजनीति में अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।