दिग्विजय के ट्वीट फिर से चर्चा में

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट आज फिर चर्चाओं में आ गए हैं।;

Update: 2020-07-11 14:22 GMT

भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट आज फिर चर्चाओं में आ गए हैं।

श्री सिंह ने ट्वीट में लिखा है ' 30 जून को अशोकनगर जिला कलेक्टर सेवानिवृत हो गयी हैं। लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है, जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पाए हो जाए। शिवराज जी मुख्य सचिव जी 11 दिनों से अशोकनगर जिला प्रशासन बिना कलेक्टर के है। 'टाइगर' शिवराज इतना मत डरो।'

इसके अलावा श्री सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गैंगस्टर विकास दुबे से संबंधित मामले में तीन सवाल पूछने का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है। श्री सिंह ने लिखा है 'उमा जी ने सवाल तो सही पूछे, लेकिन भाजपा में कोई है, जो उनके सवालों का जवाब देगा। मुझे नहीं लगता।'

३० जून को अशोकनगर ज़िला कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गयी हैं लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए। शिवराज जी मुख्य सचिव जी ११ दिनों से अशोकनगर ज़िला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं। “Tiger” शिवराज इतना मत डरो।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 11, 2020

 

Full View

Tags:    

Similar News