दिग्विजय ने किया पत्रकारिता विश्वविद्यालय पर ट्वीट

श्री सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि नए कुलपति पिछले 15 साल के बिगड़े विश्वविद्यालय में अच्छा शैक्षणिक वातावरण तैयार कर रहे थे।;

Update: 2019-12-19 17:56 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं हो सकता।

श्री सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि नए कुलपति पिछले 15 साल के बिगड़े विश्वविद्यालय में अच्छा शैक्षणिक वातावरण तैयार कर रहे थे। इस प्रायोजित उत्पात से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। विश्वविद्यालय को सुधारने के प्रयासों में उन्होंने कुलपति को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।

शैक्षणिक संस्थाओ में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं हो सकता। नये कुलपति पिछले 15 साल के बिगड़े विश्वविद्यालय में अच्छा शैक्षणिक वातावरण तैयार कर रहे थे इस प्रायोजित उत्पात से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। विश्वविद्यालय को सुधारने के प्रयासों में कुलपति को मेरा पूरा समर्थन है।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 19, 2019

राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में हाल का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगाें ने प्रायोजित उत्पात मचाया, उससे यह बात साबित हुयी है कि 'आरएसएस' शिक्षण संस्थाओं पर जबरन कब्जा जमाना चाहती है।

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हाल का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने प्रायोजित उत्पात मचाया उससे मेरी यह बात साबित हुई की आरएसएस शिक्षण संस्थाओं पर जबरन कब्जा जमाना चाहता है।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 19, 2019

विश्वविद्यालय से संबद्ध दो शिक्षकों की ओर से हाल ही में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियों के बाद कुछ लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भी मदद ली थी। इस मामले में कुछ छात्राें के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News