गौमाता को लेकर दिग्विजय सिंह का ट्वीट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आज सड़कों  पर बैठने वालीं 'गौमाताओं' को लेकर किया गया ट्वीट चर्चा में आ गया।;

Update: 2019-10-11 13:08 GMT

भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आज सड़कों  पर बैठने वालीं 'गौमाताओं' को लेकर किया गया ट्वीट चर्चा में आ गया।

यदि कमल नाथ जी आपने तत्काल ऐंसा कर के दिखा दिया तो आप सच्चे गौ भक्तों में गिने जायेंगे, और तथा कथित भाजपाई नेताओं को नसीयत मिलेगी।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 11, 2019

 सिंह ने ट्वीट के जरिए सड़कों पर बैठीं गायों का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है 'यह चित्र है भोपाल इंदौर हाइवे का, जहां आवारा गऊ माता बैठी रहती हैं और लगभग हर दिन एक्सीडेंट में मर जाती हैं। कहां हैं हमारे गौमाता प्रेमी गौरक्षक। मप्र शासन को तत्काल इन आवारा गौमाता को सड़कों से हटाकर गौ अभयारणय या गौशालाओं में भेजना चाहिए।'

यह चित्र है भोपाल इंदौर हायवे का जहॉं आवारा गऊ माता बैठी रहती हैं और लगभग हर दिन ऐक्सिडेंट में मर जाती हैं। कहॉं हैं हमारे गौ माता प्रेमी गौ रक्षक? मप्र शासन को तत्काल इन आवार गौ मात को सड़कों से हटा कर गौ अभ्यरण या गौ शालाओं में भेजना चाहिये। pic.twitter.com/LC6sxPq9Xr

— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 11, 2019

सिंह ने इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में लिखा है 'यदि कमलनाथ जी आपने तत्काल ऐसा करके दिखा दिया, तो आप सच्चे गौभक्तों में गिने जाएंगे और तथाकथित भाजपायी नेताओं को नसीहत मिलेगी।'

इस ट्वीट के जवाब में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए कहा है 'श्रीमान की गौभक्त होने की चुनौती कमलनाथ जी को। कमलनाथ जी यदि सच्चे गौभक्त हैं, तत्काल ऐसा कर दिखाएं। एकतरफ महाराज कमलनाथ जी के विरुद्ध ताल ठाेक रहे हैं तो यहां राजा चुनौती दे रहे हैं।'

श्री अग्रवाल ने इसके साथ ही लिखा है 'हालाकि ये भी सच है कि गौमाता या पूरा गौवंश सड़कों पर है, तो इन्हीं श्रीमान के कारण है। इन्हाेंने ही अपने शासनकाल में गौवंश से उसकी गौचर भूमि छीनने का कार्य किया था।'

Full View

Tags:    

Similar News