बेरोजगारों के प्रदर्शन में पहुंचे दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज यहां रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-04 13:47 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज यहां रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे।
कांग्रेस नेता श्री सिंह यहां रोशनपुरा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
बेरोजगार युवा संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग संबंधी नारे लगाए।
पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी सख्त प्रबंध किए थे और उन्हें रोशनपुरा क्षेत्र से आगे नहीं बढ़ने दिया गया।