दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में नर्मदा के प्रवाह में कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की
कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में जीवनदायिनी नर्मदा के प्रवाह में कमी, उसके किनारे वनों की कटाई और बालू उत्खनन पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की।;
नयी दिल्ली । कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में जीवनदायिनी नर्मदा के प्रवाह में कमी, उसके किनारे वनों की कटाई और बालू उत्खनन पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की।
श्री सिंह ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि उन्होंने नर्मदा यात्रा के दौरान उसकी दुर्दशा देखी है। नर्मदा नदी के किनारे वृक्षों की कटाई, बांध बनाये जाने और वन क्षेत्र में कमी आने से उसमें पानी का प्रवाह कम हुआ है। अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है ।
उन्होंने नर्मदा के किनारे वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने और बालू उत्खनन मशीन से किये जाने की मांग की ताकि नदी का प्रवाह बना रहे। उन्होंने कहा कि गुजरात में रासायनिक उद्योगों का गंदा पानी और कचरा इस नदी में गिरता है जिससे प्रदूषण फैलता है। गुजरात में नर्मदा नदी में 80 मिलोमीटर तक समुद्र का खारा पानी आता है जिसके कारण इसके आसपास के लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है।
श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा नदी में स्वादिष्ट हिलसा मछली मिलती है लेकिन अब इसके उत्पादन में 80 प्रतिशत की कमी आ गयी है। उन्होंने इस नदी में आने वाले गंदे पानी को रोकने की व्यवस्था करने, नर्मदा यात्रा करने वाले लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था करने, आश्रय स्थलों को अनुदान देने तथा नौकाओं पर लाइव जैकेट उपलब्ध कराने की मांग की।