डिजिटल इंडिया के लिए सरकारी काम को बनाया जाए सरल, सभी काम हो ऑनलाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया योजना के तहत जिले की तीनों प्राधिकरणों के सभी विभागों के कामकाज को ऑनलाइन किया जाएगा;
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया योजना के तहत जिले की तीनों प्राधिकरणों के सभी विभागों के कामकाज को ऑनलाइन किया जाएगा। जिसके तहत गुरुवार को प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा ने तीनों प्राधिकरणों के सीईओए एसीईओ व अन्य अधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में कामकाज को सरल बनाने पर चर्चा की गई और सभी विभागों के अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक सभी कामकाज ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों को बताया गया कि कैसे उत्तर प्रदेश में होने वाले ऑनलाइन कामकाज की रैंकिग सुधारी जाएगी।
बता दें कि फिलहाल प्राधिकरणों में कुछ ही विभाग ऐसे हैं जिनमें ऑनलाइन कामकाज की सुविधा है। लेकिन इस बैठक के बाद सभी विभागों को ऑनलाइन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिससे लोगों को अब प्राधिकरणों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे ही वह ऑनलाइन अपना काम कर सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ एके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई बैठक में कामकाज को सरल बनाने पर चर्चा हुई। जिसमें प्रमुख सचिव ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों को कामकाज ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी और उन्हें अपने काम के लिए प्राधिकरण नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इससे शहर के लोग घर बैठे ही अपने प्लॉटए कंपनी आदि के कागजी काम घर बैठ ही कर सकेंगे।
गौरतलब है कि प्राधिकरणों में सभी कामकाज ऑनलाइन होने से जिले के लाखों आवंटियों को बहुत राहत मिलेगी क्योंकि अभी भी लोगों को प्राधिकरण के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कई लोग लगातार आरोप भी लगाते आए हैं कि उनका काम नहीं हो रहा। लेकिन ऑनलाइन होने पर लोगों को इससे भी छुटकारा मिल सकेगा। इसके अलावा इससे कहीं न कहीं भ्रष्टाचार से भी मुक्ति मिलेगी। बताते चले कि प्राधिकरण में कई विभागों का काम ऑनलाइन ही चल रहा है। साथ ही अब निविदा प्रक्रिया व प्रजेंटेशन भी ऑनलाइन हो रहा है। लिहाजा सभी विभागों को ऑनलाइन किया जाएगा।