डीआईजी पीएस राजोरा ने ग्रुप केंद्र ग्रेनो का कार्यभार संभाला

 ग्रेटर नोएडा सीआरपीएफ  ग्रुप केंद्र के डीआईजी सुनील जून का ग्रुप केन्द्र, रामपुर  में हो जाने के बाद पीएस राजोरा डीआईजी ने ग्रुप केन्द्र ग्रेटर नोएडा का कार्यभार ग्रहण किया;

Update: 2018-05-06 14:01 GMT

ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा सीआरपीएफ  ग्रुप केंद्र के डीआईजी सुनील जून का ग्रुप केन्द्र, रामपुर  में हो जाने के बाद पीएस राजोरा डीआईजी ने ग्रुप केन्द्र ग्रेटर नोएडा का कार्यभार ग्रहण किया।

पीएस राजोरा वर्ष 1987 में सीआरपीएफ में सीधे सहायक कमांडेंट के पद पर भर्ती होकर बल में शामिल हुए, इन्होने देश के विभिन्न अशांत राज्यों जैसे पंजाब, अरूणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, आसाम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र एवं जम्मू कश्मीर, आदि में लगभग 30 वर्ष सेवा प्रदान की है।

इन्हें परिचालन क्षेत्र में कुशल कार्य एवं अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति का वीरता पुलिस पदक और असाधारण कार्य के लिए पराक्रम मैडल तथा यूएन मेडल आदि से भी सम्मानित किया जा चुका है।  सूनील जून डीआईजी को विदाई समारोह में पीएस राजोरा, डीआईजी एवं स्टेशन के सभी अधिकारियों की तरफ से मोमेंटों एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा सुनील जून, डीआईजी के ग्रुप केन्द्र में तैनाती के दौरान श्रेष्ठ कार्य एवं कुशल नेतृत्व के लिए प्रसंशा की गई।

इस अवसर पर रेन्ज डीआईजी  के. थॉमस जॉब, श्रेत्रीय कावा अध्यक्षा  बबीता जून,  आशा राजोरा, कमाडेन्ट  सतीश कुमार, सुभाष चंद चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ.  ज्वायस चारा, डॉ. ज्योत्सना शुक्ला, द्वितीय कमान अधिकारी रिचार्ड मिशेल, उप कमाडेन्ट नवीन कुमार,  भगत सिंह  फूलपति,  राजकुमार, सहा कमाण्डेन्ट रेणुका दीपिका सोरेग, योगेश कुमार, मोहन कुमार  विमल कुमार, सुनील कुमार, विमल जागुरी, एस गणेश, जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार तथा बल के अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।    

 

Tags:    

Similar News