जेजेपी को भारी पड़ा किसानों का विरोध ?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी को एक भी सीट नहीं मिल रही है। जेजेपी के सबसे बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुरी तरह हार गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2024-10-08 14:28 GMT
हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी को एक भी सीट नहीं मिल रही है। जेजेपी के सबसे बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुरी तरह हार गए हैं।
दुष्यंत चौटाला ने जींद जिले की उचाना कलां सीट से चुनाव लड़ा था। जेजेपी ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इस बार सांसद चंद्रशेखर आजाद की आसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जेजेपी के प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि जेजेपी को किसानों का विरोध भारी पड़ा।
बता दे जेजेपी के नेताओं को किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी के साथ खड़े रहने की वजह से जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी जेजेपी को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था।