कमलनाथ ने क्या एक भी आवासीय स्कूल खाेला : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछे जाने वाले सवालों के सिलसिले में प्रश्न किया कि क्या उन्होंने अपनी घोषणा के अनुसार संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए एक भी आवासीय स्कूल खोला
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछे जाने वाले सवालों के सिलसिले में प्रश्न किया कि क्या उन्होंने अपनी घोषणा के अनुसार संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए एक भी आवासीय स्कूल खोला।
श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्री कमलनाथ ने संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। क्या उन्होंने एक भी आवासीय खेल स्कूल खोला? क्यों झूठ बोलते हैं?
उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ से सवालों का सिलसिला उनका जारी रहेगा। हालांकि श्री कमलनाथ इधर-उधर की बात करके सवालों से बचेंगे, लेकिन उनका झूठ अब पूरा प्रदेश देख रहा है।
श्री चौहान ने कहा कि ये अजूबा है कि शपथ दिलाई जा रही है कि पिता सीएम बनेगा और पुत्र सांसद। मां-बेटे और पिता-पुत्र की कांग्रेस पार्टी न देश का भला कर सकती है, न प्रदेश का।