डायना पेंटी ग्लोबल ब्रांड 'एस्टी लॉडर' की एंबेसडर बनी

अभिनेत्री डायना पेंटी को ग्लोबल ब्रांड 'एस्टी लॉडर' के लिए भारत का पहला एंबेसडर चुना;

Update: 2018-12-08 13:27 GMT

नई दिल्ली। अभिनेत्री डायना पेंटी को ग्लोबल ब्रांड 'एस्टी लॉडर' के लिए भारत का पहला एंबेसडर चुना है। डायना ब्रांड के स्किन केयर और मेकअप का प्रचार करेंगी। वह 11 दिसंबर से प्रचार करना शुरू करेंगी। 

उन्होंने कहा, "भारत में एस्टी लॉडर का फेस बनना सम्मान की बात है। इस प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर सपना सच हो गया। मुझे लगता है कि आत्मविश्वास और आंतरिक खुशी किसी को भी खूबसूरत बनाती है। मुझे उम्मीद है कि मैं अन्य युवतियों को इसके लिए प्रोत्साहित कर सकती हूं।"

Tags:    

Similar News