डायल 112 के वाहन में गूंजी किलकारी, आत्महत्या की कोशिश कर रही युवती की बचाई जान

टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत करने की घोषणा;

Update: 2021-03-07 09:26 GMT

रायपुर। डायल 112  पांच फरवरी की रात 19.32 बजे डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रायपुर थाना धरसींवा चौकी सिलतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनेली में एक महिला मनतोरा नवरंगे 23वर्ष को प्रसव पीड़ा हो रही है। उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है। डायल 112 टीम ने प्रसव पीडि़त महिला को परिजन एवं मितानिन के साथ डायल 112 वाहन में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से मितानिन के कहने पर डायल 112 वाहन को रोका गया।

मितानिन द्वारा पीडि़ता के महिला परिजन के सहयोग से डायल 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव करवाया गया। प्रसव उपरांत डायल 112 टीम ने पीडि़ता मनतोरा और नवजात शिशु को उचित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा पहुंचाया। इस प्रकार प्रसव पीडि़त महिला को तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाकर डायल 112 टीम ने सराहनीय कार्य किया। पुलिस अधीक्षक डायल 112  धर्मेन्द्र सिंह ने उक्त डायल 112 टीम के इस उत्कृष्ट कार्य के सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की।

जहर खा चुकी युवती की बचाई जान

वहीं शुक्रवार की शाम करीब 16.09 बजे डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना मिली थी कि जिला कबीरधाम  थाना कुंडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमलीमालगी में एक युवती कीर्ति साहू पति शुभम साहू उम्र 23 साल ने अज्ञात कारण से आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया है। सूचना पर डायल 112 टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। अविलंब मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने देखा की पीडि़ता ने जहर सेवन कर लिया था और वह बहुत उल्टी कर रही थी।

डायल 112 टीम ने तत्काल पीडि़ता को डायल 112 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया पहुंचाया। इस प्रकार जहर सेवन की युवती को समय पर अस्पताल पहुंचाकर डायल 112 टीम ने युवती की जान बचा ली। पुलिस अधीक्षक डायल 112  धर्मेन्द्र सिंह ने उक्त डायल 112 टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Full View

Tags:    

Similar News