'संजू' में मान्यता के किरदार में नजर आने वाली दिया मिर्जा का पोस्टर जारी
राजकुमार हिरानी ने आज ट्विटर पर फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का पोस्टर रिलीज कर दिया है;
मुंबई। राजकुमार हिरानी ने आज ट्विटर पर फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का पोस्टर रिलीज कर दिया है।
And here comes Dia Mirza as Maanayata, someone whose stood by #Sanju through thick and thin. #RanbirKapoor @deespeak #RajkumarHiraniFilms @foxstarhindi @VVCFilms pic.twitter.com/ctEdkkt7n5
दिया मिर्जा फिल्म 'संजू' में मान्यता दत्त की भूमिका में नजर आएंगी, जो अभिनेता के सबसे कठिन समय मे उनकी ढाल बनकर उनके साथ खड़ी थीं।
राजकुमार हिरानी 'संजू' के विभिन्न पोस्टर के जरिए अभिनेता के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को रूबरू करवा रहे हैं, जिसे देखने के बाद अब हर कोई इस रोमांचक कहानी को बड़े पर्दे पर देखने को उत्सुक है।
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।