अफगानिस्तान के खिलाफ अंपायरिंग गलतियों पर धोनी ने उठाए सवाल

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में टाई रहे मैच में अंपायरिंग गलतियों को लेकर कटाक्ष किया है;

Update: 2018-09-26 13:26 GMT

दुबई। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में टाई रहे मैच में अंपायरिंग गलतियों को लेकर कटाक्ष किया है, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस मामले में साफतौर पर कुछ नहीं कहेंगे नहीं तो उनपर जुर्माना लग सकता है।

अफगानिस्तान और भारत का मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ सुपर फोर मैच रोमांचक रूप से बराबरी पर समाप्त हुआ था। हालांकि इस मैच में अंपायरिंग गलतियां भी हुई थीं जिससे भारत को नुकसान हुआ। मैच के बाद धोनी ने कटाक्ष भरे शब्दों में कहा,“ इस मैच में कई रन आउट हुये और कुछ ऐसी चीजें हुईं जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि इसके बारे में बोलकर मुझपर जुर्माना लग जाये।”

दरअसल मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ और कप्तान धोनी तथा दिनेश कार्तिक को मैदानी अंपायर ग्रेगोरी ब्रेथवेट और अनीसुर रहमान ने पगबाधा आउट करार दिया जबकि टीवी रिप्ले में यह साफ था कि दोनों भारतीय बल्लेबाज़ों के मामले में गेंद स्टम्प से लगी ही नहीं। धोनी को जावेद अहमदी ने आठ रन पर और कार्तिक को मोहम्मद नबी ने 44 के स्कोर पर पगबाधा किया था। 

भारतीय टीम 252 के स्कोर पर ऑल आउट हुई और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया। लंबे अर्से बाद भारतीय टीम के लिये कप्तानी कर रहे धोनी ने कहा,“ मैच में जो स्थिति थी उसमें तो बराबरी पर रहना बुरा नहीं है क्योंकि टाई मैच हारने से तो काफी बेहतर है।”
 

Tags:    

Similar News