ब्रह्मपुत्र नदी पर बना ढोला-सादिया पुल, मोदी ने किया उद्घाटन

मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरूणाचल प्रदेश को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल का उद्घाटन किया

Update: 2017-05-26 11:23 GMT

असम। मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरूणाचल प्रदेश को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  पुल जायज़ा लिया। 

उद्घाटन से पहले असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल ने हवाई अड्डे पर ही मोदी को फुल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वहीं कुछ अन्य बड़े मंत्री और नेता भी मौजूद थे। 

ढोला-सादिया पुल की क्या है खासियत

ये पुल ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी लोहित पर बना है। इस पुल से सुदूर उत्तर-पूर्व के लोगों के लिए आने जाने की सुविधा हो जाएगी,  साथ ही सेना को असम से अरूणाचल-चीन बॉर्डर तक पहुंचने में आसानी होगी। ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल की लंबाई 9.15 किमी है।

पुल से सेना को असम से अरुणाचल प्रदेश स्थित भारत-चीन सीमा तक पहुंचने में 3 से 4 घंटे कम लगेंगे. इस सीमा पर भारत की किबिथू, वालॉन्ग और चागलगाम सैन्य चौकियां हैं और ये पुल बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से भी 30 फीसदी लंबा। इस पुल को बनने में पूरे 6 साल लगे। 

Tags:    

Similar News