​​​​​​​ धर्मेंद्र प्रधान के मंत्रालय ने गलत सूचनाएं दी: बीजद

  बीजू जनता दल(बीजद) ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए उनके मंत्रालय ने गलत सूचनाएं दी हैं। ;

Update: 2017-02-04 15:15 GMT

नयी दिल्ली।  बीजू जनता दल(बीजद) ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए उनके मंत्रालय ने गलत सूचनाएं दी हैं। 

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यूनीवार्ता से कहा “राष्ट्रपति का अभिभाषण बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए तथ्यों और आंकड़ों को देने के मामले में सरकार को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

कुछ आंकड़ों को लेकर दावा किया जा रहा है कि गलत सूचनाएं दी गयी हैं। इसमें जो गलती हुई है वह बहुत गंभीर है और इसे सामान्य गलती नहीं कहा जा सकता।” 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति अक्सर नरम रुख अपनाने वाली बीजद का रुख प्रधान के खिलाफ तीखा रहता है।

 प्रधान ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाला बीजद प्रदेश का प्रमुख राजनीतिक दल है।  पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजद संसदीय दल की यहां एक बैठक हुई है जिसमें अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने दो सांसदों को इन गलत सूचनाओं को लेकर तीखा हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चर्चा में भाग लेने वाले सांसदों को कहा गया है कि उनके निशाने पर सीधे श्री प्रधान ही होने चाहिए। 

Tags:    

Similar News