प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को अंजाम तक पहुंचाया धर्मेन्द्र प्रधान ने
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सफल कार्यान्वयन के पुरस्कार के रूप में श्री धर्मेन्द्र प्रधान को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-03 12:24 GMT
नयी दिल्ली । पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में काम करते हुए ढाई करोड़ से अधिक अत्यधिक गरीब एवं वंचित वर्ग की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने वाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सफल कार्यान्वयन के पुरस्कार के रूप में श्री धर्मेन्द्र प्रधान को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है।
बिहार से राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के अंगुल जिले के तालचेर से हैं।
मई 2012 में राज्यसभा सदस्य बनने से पहले वह 2004 में ओडिशा के देवगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।