नहीं रहे MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी नहीं रहे।;

Update: 2020-12-03 10:41 GMT

नई दिल्ली। साल 2020 ऐसा साल है जिसे शायद ही कोई अपने जहन से भूला पाए। इस साल न जाने कितने ही महान हस्तियों को हमने खो दिया। राजनेता फिल्म अभिनेता से लेकर न जाने कितने ऐसे लोग जो किसी के सबकुछ थे। आज गुरुवार को एक बार फिर से एक बुरी खबर आई है। मसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी नहीं रहे।

जी हां आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से 98 साल धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। गौरतलब है कि मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज गुरुवार को माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। खास बात ये है कि इन्हें भी पहले कोरोना हो गया था लेकिन वो फिर ठीक हो गए थे। मसाला किंग को पिछले साल पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।

'महाशय' धर्मपाल गुलाटी के निधन से शोक की लहर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी धर्मपाल गुलाटी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है। छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

राजनाथ सिंह के साथ - साथ दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी शोक प्रकट किया है। सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट के रिट्वीट करते हुए लिखा ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। 

आपको बता दें कि 'दादजी',  'मसाला किंग', 'किंग ऑफ स्पाइसेज' और 'महाशयजी' के नाम से मशहूर धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। कंपनी ब्रिटेन, यूरोप, यूएई, कनाडा आदि सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भारतीय मसालों का निर्यात करती है। एमडीएच के मालिक के तौर पर धर्मपाल गुलाटी ने अपने मसालों को दुनियाभर में मशहूर कर दिया है।

Tags:    

Similar News