धनखड़ कल करेंगे तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम का उद्घाटन
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में तीन दिवसीय कृृषि उद्योग समागम का उद्घाटन करेंगे। इस मौकेे पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डाॅॅ मोहन यादव उपस्थित रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2025-05-25 11:20 GMT
नरसिंहपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में तीन दिवसीय कृृषि उद्योग समागम का उद्घाटन करेंगे। इस मौकेे पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डाॅॅ मोहन यादव उपस्थित रहेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कृषि समागम में 250 निवेशक औद्योगिक विकास की नई संभावनाएं तलाशेंगे। खाद्य प्रसंस्करण क्षेेत्र में मसाला उद्योेेग, डेरी प्रोेसेेसिंग यूनिट, मटर और स्वीट काॅर्न आधारित इकाईयों को प्रोत्साहित करनेे की रणनीति तैयार की गयी हैै।