धनखड़ ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज चक्रवाती तूफान अम्फान राहत वितरण के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-26 15:37 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज चक्रवाती तूफान अम्फान राहत वितरण के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।
श्री धनखड़ ने ट्वीट कर कहा, “ममता बनर्जी के कार्यालय में अम्फान राहत वितरण में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद तथा राजनीतिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।”
इससे पहले उन्होंने 24 जून को राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति को संभालने तथा तूफान राहत और वितरण के मुद्दे पर राज्य की तृणमूल सरकार को घेरते हुए कहा था कि पूर्वी मिदनापुर,दक्षिण और उत्तरी 24 परगना जिले में कानून-व्यवस्था बदतर है क्योंकि प्रखंड विकास अधिकारियों का घेराव किया जा रहा है।